मार्च के दूसरे सप्ताह से ही तल्ख हुआ मौसम पारा पहुँचा 35 के पार

मार्च के दूसरे सप्ताह से अचानक बड़ी गर्मी से आम -आवाम आम कई तरह की परेशानी बढ़ने शुरू हो गई है. सुबह दस बजते ही धूप काफी जलन देने लग रही है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, धूप और तीखी होती जाती है. मंगलवार को जिले का अधिकतम पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया .जानकारों का कहना है कि पांच महीने में तापमान हाल के वर्षों में इतना कभी नहीं बढ़ा था. कड़ी धूप के अलावा हवाओं के झोंकों के साथ उड़ती धूल से राहगीर खास कर दो पहिया वाहनों में चलाने वाले लोग काफी परेशान रहे. लोग हेलमेट, गमछा,आदि से धूप व धूल से अपना बचाव करते रहे. जबकि महिलाओं को व युवती ने चेहरे पर दुपट्टा बांध कर आवश्यक कार्य निपटाने के लिए सड़कों पर निकली. मार्च महीने में ही गर्मी की ऐसी हालत देख लोग मई-जून महीने के बारे में सोच कर परेशान हो रहे हैं. हालांकि अभी रात के तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई है रात को हल्का ठंडा कर रहा है. लेकिन दिन के हालात ऐसे हैं कि मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही दिन का तापमान चढ़ना शुरू हो गया है.मौसम विभाग ने भी मिले एक पखवारे तक जिले में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है. और अब सामान्य और न्यूनतम तापमान के कारण लोगों को मार्च की शुरुआती दिनों से ही गर्मी का एहसास हो रहा है. वही धूप की तल्खी भी लोगों को अभी से ही डरा रही है. इसके अलावा अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच चार से पांच डिग्री रहने की वजह से लोगों को दिन में लगातार गर्मी हो रही है. गर्मी के साथ हो रही आद्रता भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में आंधी तूफान की स्थिति आने पर उच्च तापमान से राहत मिलने के आसार हैं. लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक ऊपर रहेगा.

शुरूवाती गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ गई बिजली की खपत:

गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की खपत काफी बढ़ गई है. गर्मी बढ़ने के साथ साथ अभी से ही विद्युत आपूर्ति की स्थिति विद्युत कटौती की मार अभी से ही लोगों पर पड़नी शुरू हो चुकी है. गर्मी के कारण फिलहाल पंखे चालू हो गए हैं.ऐसे में विद्युत का खपत अचानक बढ़ने लगी है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*