एक 30 वर्षीय व्यक्ति की हुई तेज धरधार हथियार से हत्या

मुरलीगंज प्रखंड के खाड़ी वार्ड नं 12 के निवासी गुलाब यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार की तेज धारदार हथियार से हुई हत्या

जानकारी देते हुए मिर्तक के चाचा ओम ने बताया कि गुरुवार के देर शाम सुशील खेत से पटवन कर वापस अपने घर लौटा था.इसके बाद उसके तीन चार मित्र आए और उससे कहा कि चलो घूम कर आते गांव में ही इसके बाद वो उनलोगों के साथ घूमने चला गया.वही बाद में जब वो काफी रात हो जाने के बाबजूद घर नही लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वो नही मिले .वही शुक्रवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा कि खाड़ी गांव में ही सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिर्तक अवस्था मे पड़ा हुआँ है.इसके बाद उन्होंने मुरलीगंज पुलिस को सूचना दी.इसके बाद उसकी पहचान सुशील यादव से की गयी.वही इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दिया गया.इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.वही शव की पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौप दिया गया.

इस बाबत मुरलीगंज थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल ने बताया कि मिर्तक परिजनों के द्वारा आवेदन नही दिया गया है.लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है.जल्द ही हत्या का मामला उद्भेदन कर दिया जाएगा.

Leave a Comment